YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

आलिया अब खिलाड़ी बनने को तैयार

आलिया अब खिलाड़ी बनने को तैयार

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट अब आपको बड़े पर्दे पर खिलाड़ी बनकर दिखाएंगी। दरअसल खबर यह है कि आलिया नेशनल बॉलीबॉल खिलाड़ी अरुणिमा सिन्हा का किरदार निभाने जा रही हैं। अरुणिमा की जिंदगी पर आधारित बायोपिक में उन्होंने काम करने की सहमति दे दी है। वैसे भी इन दिनों बॉलीवुड बायोपिक फिल्मों के लिए जानी जा रही है, ऐसे में आलिया से भी यही उम्मीद थी। अरुणिमा सिन्हा पर बन रही इस फिल्म में आलिया उस सीन को भी फिल्माएंगी जो कि कुछ लुटेरों से लड़ते हुए अरुणिमा चलती ट्रेन से गिर गई थीं। यह वही दुर्घटना थी  जिसमें अरुणिमा को अपना एक पैर गंवाना पड़ गया था। बावजूद इसके अरुणिमा ने हिम्मत नहीं हारी और एक साल के भीतर ही वो एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग महिला बन गईं। वैसे सूत्र यह भी बतला रहे हैं कि यह फिल्म 'बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन: ए स्टोरी ऑफ लूजिंग एवरीथिंग एंड फाइंडिंग बैक' नामक पुस्तक पर आधारित होगी। इस फिल्म को करण जौहर और विवेक रंगाचारी प्रोड्यूस करेंगे। अरुणिमा के किरदार को निभाने के लिए आलिया को अपना वजन बढ़ाने की भी सलाह दी गई है, इसके साथ ही उन्हें एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ अभ्यास भी करना होगा, ताकि उसे किरदार को जीवंत कर सकें। फिल्म की शुरुआती शूटिंग लखनऊ में किए जाने की बात कही जा रही है। यहां आपको बतला दें कि वॉलीबॉल की नेशनल खिलाड़ी अप्रैल, 2011 में लखनऊ से नई दिल्ली जा रहीं थीं तभी ट्रेन से कुछ बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी एक टांग गंवा दी थी। इस दुर्घटना के दो साल बाद ही लोगों ने उसी खिलाड़ी को दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराते हुए देखा था। अरुणिमा के हौसले पर अब फिल्म बनाने का सिलसिला शुरु हुआ है, जिसमें आलिया उनका किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। 

Related Posts