राजधानीवासियों को महंगे प्याज से नहीं मिली राहत
80 रुपए से 120 रुपए किलो तक बिक रहा प्याज
प्याज सस्ता होने की उम्मीद लगाए बैठे राजधानीवासियों को फिलहाल इसमें कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। राजधानी के रहवासियों को पिछले सितंबर महीने से अब तक महंगे प्याज से राहत नहीं मिल पाई है। हाट बाजारों में अच्छा प्याज 80 रुपए तो हाथ ठेलों पर 120 रुपए किलो बेचा जा रहा है। ठेले वालों पर प्रशासन स्तर पर कोई अंकुश नहीं लग रहा। लोगों की शिकायत है कि प्रशासन प्याज का स्टॉक करने वाले बड़े व्यापारियों के साथ हाथ ठेलों वालों पर भी कार्रवाई कर प्याज सस्ता कराए।
करोंद मंडी में अभी प्याज की आवक नहीं बढ़ी है। बेमौसम बारिश के कारण महाराष्ट्र के नासिक से नया प्याज पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रहा है। भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ से भी ज्यादा मात्रा में मंडी तक प्याज नहीं पहुंच पा रहा है। इससे थोक में 60 रुपए किलो अच्छा प्याज मिल रहा है। यही प्याज टीटी नगर, बिट्टन मार्केट, बरखेड़ा, गोविंदपुरा, पिपलानी, कोलार सहित अन्य इलाकों में लगने वाले हाट बाजारों में 80 रुपए किलो फुटकर में बिक रहा है। जबकि, हाथ ठेले वाले 120 रुपए किलो में बेच रहे हैं।बिट्टन मार्केट हाट बाजार समिति के अध्यक्ष हरिओम खटीक ने बताया कि प्याज के दाम हाट बाजारों में कम हैं। महंगा प्याज ठेले वाले बेच रहे हैं। इससे प्याज 120 रुपए किलो तक पहुंच गया है। हाट बाजारों में अच्छा प्याज 80 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। इससे थोड़ा हल्का प्याज 60 रुपए किलो उपलब्ध है।
रीजनल
राजधानीवासियों को महंगे प्याज से नहीं मिली राहत