फिल्म धड़क से बॉलीवुड में धांसू एंट्री करने वाली अदाकारा जाह्नवी कपूर ने अपने बर्थडे पर बनारसी पान खाकर अपने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने का काम किया है। यहां आपको बतला दें कि जाह्नवी का जन्मदिन 6 मार्च को था और उन्होंने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। दरअसल, जाह्नवी कपूर ने ग्रैंड पार्टी करने की बजाय बनारस के घाट और गलियों में सैर करते हुए अपना जन्मदिन एंजॉय किया। जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ बनारस पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और उसके बाद बनारस के घाट पर पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद विंदास अंदाज में नजर आईं जाह्नवी ने बनारस की मशहूर कचौड़ी और बनारस की गलियों के मशहूर व्यंजन का लुत्फ भी लिया। ऐसे में शायद उन्हें बिग बी पर फिल्माया गया गाना 'खई के पान बनारस वाला' याद हो आया, इसलिए एक्ट्रेस ने बनारसी पान का भी स्वाद चखा। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो फैंस ने भी उनहें हाथों-हाथ लिया और खूब लाइक किया। जहां तक फिल्मों में काम करने की बात है तो बतला दें कि जाह्नवी इन दिनों पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है. इसमें वो आईएएफ पायलट गुंजन का किरदार निभाती दिखेंगी।
एंटरटेनमेंट
जाह्नवी ने बनारसी पान खाकर फैंस की धड़कनों को बढ़ाया