YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

दिल्ली में बाहरी की तलाश में पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद

दिल्ली में बाहरी की तलाश में पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद

दिल्ली में बाहरी की तलाश में पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद 
दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में हुई हिंसा में बाहरी प्रदर्शनकारियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गाजियाबाद पुलिस से मदद की अपील की गई है। दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से खासतौर से यह अपील की है। यमुनापार के तीनों जिलों, पूर्वी जिला, उत्तर पूर्वी जिला और शाहदरा के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि कई प्रदर्शनकारी बाहरी थे। 25 संदिग्धों के बाहरी होने का पता चला है। वीडियो में दिखाई देने वाले ज्यादातर संदिग्ध आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि हिंसा फैलाने के लिए लोगों को बाहर से बुलाया गया था। सीलमपुर इलाके से कुछ दूरी पर ही उत्तर प्रदेश की सीमा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस अपनी जांच में गाजियाबाद पुलिस की मदद लेगी। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में मदद की अपील की है। अब तक 10 एफआईआर और 63 गिरफ्तारी जामिया नगर, जाफराबाद-सीलमपुर और दरियागंज में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में अबतक 10 एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से जामिया इलाके में 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जबकि शाहदरा में भी 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 15 लोगों को दरियागंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उत्तर पूर्वी जिला के जाफराबाद-सीलमपुर और दयालपुर में 26 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

Related Posts