YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जडेजा की बल्लेबाजी बेहतर होने का लाभ टीम को मिलेगा : गांगुली

जडेजा की बल्लेबाजी बेहतर होने का लाभ टीम को मिलेगा : गांगुली

जडेजा की बल्लेबाजी बेहतर होने का लाभ टीम को मिलेगा : गांगुली
    बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनकी बल्लेबाजी का  बेहतर होना भविष्य में भारतीय टीम के लिए लाभदायक रहेगा। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में जिस प्रकार 39 रन की पारी खेली उससे सभी दिग्गज खिलाड़ी प्रभावित हैं। गांगुली ने भारतीय टीम की जीत के बाद ट्वीट किया, ‘एक और जीत। दबाव के क्षण में अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई। बल्ले से जडेजा के प्रदर्शन में सुधार काफी अहम है।' 
जड़ेजा को लेकर गांगुली की बात समझी जा सकती है क्योंकि करियर की शुरूआत में इस ऑलराउंडर पर आखिरी ओवरों में बड़े शाट खेलने में नाकाम करने के आरोप लगते रहे है। इस कारण वह बीच में टीम से बाहर भी रहे हैं पर वापसी के बाद उनमें बदलाव आया है और उन्होंने एकदिवसीय में 2000 से ज्यादा रन बनाये है जबकि टेस्ट में भी उन्होंने 1844 रन आये है। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। विश्वकप में भी जडेजा को केवल सेमीफाइनल में ही खेलने का अवसर मिला था वहां भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर अपने को साबित किया। 

Related Posts