अरहान खुद तय करेगा उसे क्या करना हैं: अरबाज
अरबाज और मलाइका अरोड़ा को अलग हुए तीन साल हो चुके हैं। उन्होंने 2017 में तलाक लेकर दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। वर्तमान में अरबाज खान जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं, वहीं मलाइका अरोड़ा हैं अर्जुन कपूर के साथ है। दोनों का एक बेटा है अरहान खान, जिसकी कस्टडी अभी मलाइका अरोड़ा के पास है, जो जल्द ही 18 साल का होने वाला है।
मलाइका को बेटे की कस्टडी मिलने पर अरबाज ने कहा कि मैं हमेशा उसके साथ खड़ा हूं। मलाइका को जब अरहान की कस्टडी मिली, मैंने इसके लिए कोई लड़ाई भी नहीं की, क्योंकि मुझे लगा कि उस समय मां की ज्यादा जरूरत थी। लेकिन अब वह 17 का हो गया है और अगले साल 18 का हो जाएगा। अब खुद डिसाइड कर सकता है कि उसे क्या करना है, कहां रहना है. वह बहुत प्यारा बच्चा है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अरहान खुद तय करेगा उसे क्या करना हैं: अरबाज