जमशेदपुर पूर्व सीट पर पांच हजार मतों से पिछड़े सीएम रघुवर दास
झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा के विद्रोही उम्मीदवार सरयू राय ने जमशेदपुर (पूर्व) सीट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को लगभग पांच हजार मतों से पीछे छोड़ दिया है।
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शुरुआत में सरयू राय के मुकाबले बढ़त बना रखी थी, लेकिन सातवें राउन्ड के बाद अब स्थिति पलट गई। नौवें राउन्ड में रघुवर दास पांच हजार मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरयू राय से पिछड़ गए हैं।
झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास के मंत्रिमंडल के अहम हिस्सा थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए जब उनका टिकट काटा गया तो उन्होंने पार्टी से विद्रोह करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में दास के खिलाफ पर्चा भर दिया। राय 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर (पूर्व) सीट से जीत कर विधायक बने थे।
रीजनल
जमशेदपुर पूर्व सीट पर पांच हजार मतों से पिछड़े सीएम रघुवर दास