मिमी' की शूटिंग में वयस्त है कृति
"मिमी" फिल्म की शूटिंग लगभग आधी हो चुकी हैं। 'मिमी' में सरोगेट मां की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की 50 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली है और फरवरी में उसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी। पालतुओं के एक ब्रांड के प्रमोशन कार्यक्रम में आने के दौरान अभिनेत्री ने कहा, "फिलहाल मैं 'मिमी' की शूटिंग में वयस्त हूं। हमने पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है, हमने फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग पूरी की है। हम राजस्थान के मंडावा में शूटिंग कर रहे हैं। अगले शेड्यूल की शुरुआत फरवरी से होगी, इसलिए फिलहाल मैं छुट्टी पर हूं। इस साल मेरी चार फिल्में रिलीज हुईं। पूरे साल मैं काफी व्यस्त रही, ऐसे में अब यह समय मेरा है। यह वक्त मैं परिवार और दोस्तों के साथ बिताने वाली हूं।" 'मिमी' का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर कर रहे हैं, जबकि दिनेश विजान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
'मिमी' की शूटिंग में वयस्त है कृति