चीन में अमेरिका की दिग्गज मोबाइल कंपनी आईफोन की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसकारण ऑनलाइन रिटेलर्स को कीमतें घटानी पड़ रही हैं। आईफोन एक्सएस के रेट में 148.95 डॉलर (10,500 रुपए) की कमी की है। जनवरी में आईफोन के दूसरे मॉडल के रेट 192 डॉलर (13,500 रुपए) तक घटाए थे। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी पिनडुओडुओ ने भी 64जीबी के आईफोन एक्सएस की कीमत 148.95 डॉलर घटाई है। जेडी डॉट कॉम भी आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स सहित एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट पर 253 डॉलर (17,800) रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कंपनी ने पहली बार एप्पल के उत्पादों का छूट का ऐलान किया है।
एक्सपर्ट का कहना है कि कीमतें ज्यादा होने की वजह से ही नए आईफोन की बिक्री में गिरावट आई है। स्थानीय कंपनी हुवावे के स्मार्टफोन के मुकाबले आईफोन काफी महंगा है और इसमें इनोवेटिव फीचर्स भी नहीं हैं।इसकारण चीन में आईफोन की ब्रिकी में गिरावट हो रही है। पिछले दिनों एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी कहा था कि चीन में नए आईफोन की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही। इसकारण कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए रेवेन्यू अनुमान में 5.5 फीसदी की कमी की थी। रेवेन्यू गाइडेंस घटाने की घोषणा के अगले दिन एप्पल का शेयर अमेरिकी शेयर बाजार में 10 फीसदी गिर गया था।
वर्ल्ड
चीन में घटी आईफोन की बिक्री, रिटेलर्स ने आईफोन एक्सएस की कीमत में कटौती