YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

'मर्दानी 2' को मिल रही सफलता से रानी खुश

'मर्दानी 2' को मिल रही सफलता से रानी खुश

'मर्दानी 2' को मिल रही सफलता से रानी खुश
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी हाल ही में  रिलीज 'मर्दानी 2' को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को लेकर  बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने का मकसद महिलाओं के प्रति बढ़ते यौन अपराध जैसे बढ़ते खतरे से अवगत कराना है। रानी ने कहा कि  फिल्म महिला सशक्तीकरण को दिखाने का कार्य करती है। एक हफ्ते में 'मदार्नी 2' ने 28.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। रानी ने कहा, "'मर्दानी 2' समाज का और हम जिस समाज में रह रहे हैं उसका प्रतिबिंब है। रानी इस बात से भी खुश है कि इस फिल्म से डेब्यू कर रहे दो लोग निर्देशक गोपी पुथ्रन और खलनायक की भूमिका निभा रहे विशाल जेठवा को भी सराहना मिल रही है। रानी ने कहा कि  मुझे खुशी है कि फिल्म देश भर के दर्शकों तक पहुंची क्योंकि इसमें एक महत्वपूर्ण संदेश है। फिल्म बनाने का हमारा मकसद महिलाओं और लड़कियों के प्रति बढ़ते यौन अपराध जैसे बढ़ते खतरे से देश को अवगत कराना है।" 

Related Posts