
लेज के लिए थिरकते नजर आए रणबीर-आलिया
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट लेज आलू चिप्स के विज्ञापन हेतु साथ-साथ जमकर कदम थिरकाते नजर आए। अमित त्रिवेदी ने इस गीत को संगीत दिया है और सुनिधि चौहान व नकाश अजीज ने इसे गाया है। बॉलीवुड की यह स्टार जोड़ी पोटैटो चिप्स ब्रांड लेज के ब्रांड एंबेसडर हैं। लगभग तीन मिनट के इस म्यूजिकल वीडियो में इन दोनों कलाकारों के द्वारा तमाम इंसानी भावनाओं को दर्शाया गया है। रणबीर का कहना है कि "कुछ गाने ऐसे होते हैं, जिन्हें आप स्वाभाविक रूप से सहजता से और बिना किसी चेष्ठा के गुनगुनाते हैं। 'स्माइल करके देखो' एक ऐसा ही गाना है जिसमें एक बिगड़े हुए मूड को बेहतर बनाने और एक उबाऊ दिन को जिंदादिल बनाने की क्षमता है। इस गाने की शूटिंग करते वक्त हमें बहुत मजा आया और मैं पूरी तरह से निश्चित हूं कि हमारे सभी दर्शक भी इस पर कदम थिरकाना जरूर पसंद करेंगे।"