अनन्या पांडे का पूरा हुआ बचपन का सपना, करेंगी दीपिका के साथ काम
फिल्म "पति पत्नी और वो" से बॉक्स ऑफिस पर राज करने वालीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे का बचपन का एक सपना भी पूरा होने जा रहा है। दरअसल, वह अपनी आगामी फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ काम करने वाली है। जो उनकी फेहरिस्त में शामिल किसी एक चीज के पूरे होने जैसा है। बता दें कि अभी कुछ वक्त पहले यह ऐलान किया गया था कि अनन्या आने वाले समय में एक फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण संग काम करते नजर आएंगी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी भी सह-कलाकार के रूप में होंगे। जिसके बारे में अनन्या ने कहा कि "मैं वाकई में खुश हूं क्योंकि मेरी विशलिस्ट में शामिल एक चीज अब पूरी हो गई है। यह एक बिल्कुल अलग जोन की फिल्म है, जिसमें कुछ हद तक रोमांटिक ड्रामा भी होगा। हालांकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है और मुझे इस पर काम शुरू करने का इंतजार है।" बता दें कि इसे करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा और शकुन बत्रा इसे निर्देशित करेंगे। अनन्या ने आगे यह भी कहा, "दीपिका पादंकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो मुझे बहुत पसंद है और "गली बॉय" में सिद्धांत को देखकर भी बहुत मजा आया है। इससे भी ज्यादा बढ़कर जो बात हैं वह ये कि मैं धर्मा प्रोडक्शन्स संग फिर से काम कर रही हूं जहां मुझे घर जैसा एहसास होता है और मैं वाकई में इसके लिए बहुत खुश हूं। मैं हमेशा करण की आभारी रहूंगी। मेरे निर्देशक शकुन बत्रा, मेरे ख्याल से इस इंडस्ट्री के सबसे कुशल निर्देशकों में से एक हैं और उनके साथ काम करना मेरा सपना था।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अनन्या पांडे का पूरा हुआ बचपन का सपना, करेंगी दीपिका के साथ काम