वर्ल्ड कप ट्रोफी देखने के बाद रोने लगी "83" की टीम: साकिब
सचिन तेंडुलकर के बचपन से फैन रहे साकिब सलीम ने स्टेट लेवल का क्रिकेट खेला है। फिलहाल इस समय साकिब अपनी आने वाली फिल्म "83" में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभा रहे हैं। जिसमें रणवीर सिंह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की जानकारी देते हुए साकिब ने कहा कि जब यह फिल्म शुरू हुई थी तब मेरे दिमाग में यही सवाल आया था कि आखिर वाइस कैप्टन मोहिंदर अमरनाथ का किरदार कौन निभाएगा। इस पर फिर मैंने अपनी एजेंसी से बात की तो पता चला कि अभी तक इस किरदार के लिए कोई ऐक्टर फाइनल नहीं हुआ है। इसके बाद मैंने डायरेक्टर कबीर खान से संपर्क किया और उनसे मिलने का अनुरोध किया। जिसके बाद उन्होंने अगले दिन मुझे क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए बुलाया और मुझे रोल के लिए चुन लिया गया। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए साकिब ने बताया कि "मैं अपनी जिंदगी में क्रिकेटर बनना चाहता था और इस फिल्म के जरिए मेरा यह सपना पूरा हो गया। सोचिए, हम लोग लॉर्ड्स की बालकनी में खड़े हुए हैं जहां और किसी फिल्म की शूटिंग अभी तक नहीं हुई है। वहीं कबीर खान ने बताया कि हम असली वर्ल्ड कप ट्रोफी के साथ शूट कर रहे हैं। जब यह ट्रोफी लाई गई तो मैं, रणवीर और हार्डी संधु समेत पूरी टीम इमोशनल हो गई और हम रोने लगे।" बता दें कि कबीर खान की यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के ऊपर बनी है। बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।
बॉलीवुड
वर्ल्ड कप ट्रोफी देखने के बाद रोने लगी "83" की टीम: साकिब