YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

यश की फिल्म का "केजीएफ चेप्टर 2"  को पहला लुक हुआ आउट

यश की फिल्म का "केजीएफ चेप्टर 2"  को पहला लुक हुआ आउट

यश की फिल्म का "केजीएफ चेप्टर 2"  को पहला लुक हुआ आउट
 बॉलीवुड एंग्री और डेयरिंग हीरोज को 70 के दशक के पसंद करने वालों के लिए ‎फिल्म "केजीएफ" दिसंबर 2018 में न्यू ईयर गिफ्ट बनकर रिलीज हुई थी। हालां‎कि इसके बाद से ही लगातार लोगों को इसके अलगे पार्ट यानी "केजीएफ चेप्टर 2" का बेसब्री से इंतजार था। दरअसल, इस दमदार फिल्म का हाल ही में फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है। जो‎कि सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। बता दें ‎कि पिछले साल फिल्म "केजीएफ चैप्टर 1" ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। इतना ही नहीं फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। वहीं अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है ‎कि इस फिल्म की टीम ने इसका फर्स्टलुक जारी करके सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। दरअसल, इस पोस्टर में यश एक बार फिर धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं। जिसमें उनके हाथ में एक मोटी रस्सी है, जिससे वह कुछ खींच रहे हैं। साथ ही पोस्टर पर "रीबिल्डिंग अन अंपायर" लिखा हुआ है , जो बता रहा है कि इस भाग में यश पहले से ज्यादा दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं। बताया गया ‎कि ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज की जाएगी। जिसमें सुपरस्टार यश और श्रीनिधि शेट्टी के साथ फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी लीड रोल में हैं।

Related Posts