YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अरबाज ने मलाइका से खोला तलाक का राज

 अरबाज ने मलाइका से खोला तलाक का  राज

अरबाज ने मलाइका से खोला तलाक का  राज
    अरबाज खान और मलाइका आरोड़ा बीटाउन के आइडल कपल माने जाते थे। किसी को भनक तक नहीं थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन 2 साल पहले दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। इस फैसले को अरबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान जरूरी बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अरबाज ने कहा कि दोनों के रिश्ते में जो भी कुछ हो रहा था वह सिर्फ उन तक सीमित नहीं था, बल्कि इस पूरे सीन में उनका बेटा भी शामिल था। बेटे पर बुरा असर नहीं पडऩे और रिश्ते को और न बिगडऩे देने के लिए मलाइका और अरबाज ने तलाक का फैसला लिया। ऐक्टर ने कहा, यह सब एक ऐसे पॉइंट पर आ गया था जहां से सिर्फ एक ही रास्ता बचता था कि हम जरूरी कदम उठाते हुए इस सब को जितना हो सके उतना ठीक करने की कोशिश करें। अरबाज ने बताया कि जब यह सब हो रहा था तब उनका बेटा 12 साल का था और उसे आइडिया था कि उसके पैरंट्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। मैं हमेशा अपने बेटे के साथ हूं। मलाइका के पास अरहान की कस्टडी है और मैं इसे लेकर लडऩा भी नहीं चाहता हूं। मुझे लगता है कि बच्चा जब छोटा होता है तो उसे मां की ज्यादा जरूरत होती है। ऐक्टर ने आगे कहा कि अरहान जल्द ही 18 साल का हो जाएगा, जिसके बाद वह खुद फैसला ले सकता है कि वह क्या चाहता है या किसके साथ रहना चाहता है। 

Related Posts