YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

17 जनवरी से अहमदाबाद-मुंबई के बीच दौड़ेगी तेजस ट्रेन

17 जनवरी से अहमदाबाद-मुंबई के बीच दौड़ेगी तेजस ट्रेन

17 जनवरी से अहमदाबाद-मुंबई के बीच दौड़ेगी तेजस ट्रेन
 निजी ट्रेन तेज एक्सप्रेस को अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलाने की रेलवे बोर्ड ने मंजूरी प्रदान कर दी है| आगामी 17 जनवरी से ट्रायल रन और 19 जनवरी से तेजस ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी| 17 जनवरी को इनोग्रेशन ट्रीप में अहमदाबाद से मुंबई के बीच पहली बार तेजस ट्रेन दौड़ेगी और 19 जनवरी से रेग्युलर कर दी जाएगी| इंडियन रेलवे कैटरिंग एन्ड टूरिजम कॉर्पोरेशन द्वारा चलाई जानेवाली तेजस में निजी चेकिंग स्टाफ और ट्रेन होस्टेस पर होंगी| तेजस ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया रु. 1200 से रु. 1300 और एक्जिक्युटिव चेयर कार का किराया रु. 2400 से रु. 2500 रहने की संभावना है| इस किराए में यात्रियों को दिया जाने वाला नाश्ता और भोजन का चार्ज भी शामिल है| देश की पहली निजी ट्रेन तेजस अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होकर दोपहर 1.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी| अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होकर ट्रेन सुबह 8.08 बजे वडोदरा पहुंचेगी और वहां से 9.35 बजे सूरत पहुंचेगी| सूरत में 2 मिनट के होल्ड के बाद 10.55 बजे वापी, दोपहर 12.31 बजे बोरीवली और दोपहर 1.10 बजे मुंबई पहुंचेगी| वापसी में मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3.40 बजे चलकर शाम 5.57 बजे वापी, 6.47 बजे सूरत, 7.29 बजे भरुच, 8.18 बजे वडोदरा और 9.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी| तेजस ट्रेन में 10 चेयरकार कोच और 2 एक्जिक्युटिव चेयरकार कोच होंगे| तेजस ट्रेन में यात्रियों को ट्रेन होस्टेस की सुविधा मिलेगी| साथ ही वाई-फाई, एलसीडी स्क्रीन और कैटरिंग सेवा भी उपलब्ध होगी| 10 जनवरी के बाद तेजस ट्रेन की बुकिंग शुरू होगी| तेजस एक्सप्रेस का बुकिंग 60 दिन पहले कराया जा सकेगा| 5 से 12 वर्ष की आयु बच्चों का पूरा टिकट लगेगा| ट्रेन में किसी प्रकार का वीआईपी, सीनियर सिटीजन समेत अन्य कोई भी कोटा नहीं होगा|

Related Posts