जेएनयू की फीस नहीं बढ़ाने की अनुशंसा
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू छात्रावास में फीस को लेकर 3 सदस्यों की समिति मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी| इस समिति ने अपनी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंप दी है।
इस समिति के अध्यक्ष बीएस चौहान एवं सदस्य अनिल सहस्त्रबुद्धे और सचिव रजनीश जैन थे | इन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छात्रावास के कर्मचारियों को वेतन देने के संबंध में यूजीसी को उचित निर्णय लेना चाहिए। समिति ने यह भी अनुशंसा की है कि जेएनयू छात्रावास में जो फीस बढ़ाई गई है, उसे वापस लेना चाहिए।शैक्षणिक सत्र के दौरान बीच में फीस बढ़ाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
जेएनयू को मिलेगा 6 करोड़ का अनुदान
रिपोर्ट मिलने के बाद यूजीसी ने 6 करोड़ 41 लाख रुपए का अनुदान जेएनयू को देने पर सहमति व्यक्त कर दी है समिति ने अपनी अनुशंसा में विश्वविद्यालय को अपनी आय बढ़ाने के लिए फीस वृद्धि के अलावा अन्य विकल्प खोजने की अनुशंसा की है।
रीजनल
जेएनयू की फीस नहीं बढ़ाने की अनुशंसा