दिल्ली में 5 साल केजरीवाल सरकार, आज जारी होगा रिपोर्ट कार्ड
फरवरी 2020 में संभावित दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) कमर कस मैदान में उतर चुकी हैं। बीजेपी अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक दिए जाने के मसले को मुद्दा बना रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी 5 साल में अपनी सरकार में किए गए काम के सहारे चुनावी मैदान में उतरी है। अपनी तैयारियों के मद्देनजर आज (24 दिसंबर) अरविंद केजरीवाल की सरकार के 5 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के अलावा अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार कैंपेन की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक ने भी संभाल ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को खुद अपनी सरकार के 5 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। आम आदमी पार्टी की योजना है कि इस रिपोर्ट कार्ड के जरिए पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर प्रचार कैंपेन में हिस्सा लेंगे। वहीं, पिछले 2 महीनों से आम आदमी पार्टी, दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों के लगभग हर इलाके में प्रचार का एक राउंड पूरा कर चुकी है, जिसमें जन संवाद के जरिए लोगों से केजरीवाल सरकार के बारे में बातचीत की गई। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की कंपनी ने नारा दिया है- अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल। आज जारी होने वाले केजरीवाल सरकार के रिपोर्ट कार्ड को अगले दो हफ्तों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी 35 लाख घरों तक पहुंचाने का काम करेगी। रिपोर्ट कार्ड की लॉन्चिंग में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, सांसद, विधायक समेत पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
खुद अरविंद केजरीवाल रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे और दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। मालूम हो कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को फ्री वाई-फाई, बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी, फ्री बिजली समेत कई बड़ी योजनाओं का तोहफा दिया है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में 5 साल केजरीवाल सरकार, आज जारी होगा रिपोर्ट कार्ड