नागरिकता कानून के विरोध में जामिया के छात्र का मार्च, मंडी हाउस में धारा 144 लगी
नागरिकता कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भरोसे बावजूद कुछ संगठन आज भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मार्च निकला है है। जामिया के छात्र आज दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकाला है। जामिया के छात्र और 'वी द पीपल' के बैनर तले सीएए और एनआरसी के विरोध में 12 बजे मार्च निकालेंगे। लेकिन पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है। पुलिस की 3 कंपनी और सीआरपीएफ की 2 कंपनियां तैनात की गई है। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने अपील की है कि 24 दिसंबर को नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाते हुए सीएए, एनआरसी और पुलिस एक्शन का विरोध किया जाए। मार्च दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से शुरू होकर पार्लियामेंट स्ट्रीट तक निकल रहे है।
इस कमेटी ने स्टूडेंट्स, आर्गनाइजेशन और बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों से भी अपील की है कि प्रदर्शन में शामिल हुए है। कमेटी का कहना है कि इस प्रदर्शन से यह संदेश जाना चाहिए कि भारत की जनता पुलिस के दमन से नहीं डरती और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वे अहिंसा पर चलते हुए अपना संघर्ष जारी है।
जामिया के छात्रों के मार्च के लिए दो रूट से हैं, या तो ये मार्च मंडी हाउस से फ़िरोज़ शाह रोड, अकबर रोड से होते हुए जंतर मंतर पहुंचेगा या फिर ये मार्च मंडी हाउस से बाराखंभा रोड, विंडसर प्लेस से होते हुए जनपथ के रास्ते जंतर मंतर पर है। दिल्ली पुलिस ने आज जामिया मिलिया के छात्रों के मार्च के चलते कालिंदी कुंज और मथुरा रोड के बीच की रोड नंबर 13ए को बंद कर दिया है। लोगों से अपील की है वह दिल्ली आने और नोएडा जाने के लिए डीएनडी और अक्षरधाम मार्ग का इस्तेमाल करें।