YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दरियागंज हिंसा: 6 आरोपियों ने जमानत अर्जी खारिज होने के फैसले को सेशन कोर्ट में दी चुनौती

दरियागंज हिंसा: 6 आरोपियों ने जमानत अर्जी खारिज होने के फैसले को सेशन कोर्ट में दी चुनौती

दरियागंज हिंसा: 6 आरोपियों ने जमानत अर्जी खारिज होने के फैसले को सेशन कोर्ट में दी चुनौती
 दरियागंज हिंसा मामले के 15 आरोपियों में से 6 आरोपियों ने तीस हजारी कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के दरिया गंज इलाके में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन में आगजनी  और दंगा करने के मामले में पुलिस 15 लोगों को आरोपी बनाया था। हालांकि तीस हजारी की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इन सभी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। लेकिन मंगलवार को इनमें से 6 आरोपियों ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दी है। आज इस मामले में सुनवाई होनी है।
पुलिस का कहना था कि ये लोग पुलिस पर पत्थरबाजी , कार जलाने जैसी हरकतों में शामिल थे। सोमवार कोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सभी 15 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था, 'पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था, उन्हें उनकी ड्यूटी करने से रोका गया।पुलिस पर हमला किया उनपर पत्थरबाजी हुई। पुलिसकर्मियों को चोटें आई, किसी भी तरह से हिंसा को सही साबित नहीं किया जा सकता है। जो भी आरोप लगे हैं वह गंभीर प्रकृति के हैं। इसलिए जमानत का कोई आधार नहीं है।

Related Posts