YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सीबीआई जांच की अटकलों पर बोले सीएम केजरीवाल, हम तैयार हैं नई जांच के लिए 

सीबीआई जांच की अटकलों पर बोले सीएम केजरीवाल, हम तैयार हैं नई जांच के लिए 

सीबीआई जांच की अटकलों पर बोले सीएम केजरीवाल, हम तैयार हैं नई जांच के लिए 
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर दिल्ली सरकार पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच की तलवार लटक रही है। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'हम किसी भी तरह की जांच का स्वागत करते हैं। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। सीएजी ने इसके ऑडिट के बाद हमारे काम की सराहना की है। सीबीआई ने हमें कई मौकों पर क्लीन चिट दी है। किसी भी नई जांच का स्वागत है। जो सार्वजनिक जीवन में रहते हैं, वो किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'तो इंतजार करते हैं। खबर है कि चुनाव में हार के डर से बौखलाई बीजेपी अब सीबीआई के जरिए आम आदमी पार्टी को हराने की साजिश रच रही है। दिल्ली में बच्चा बच्चा बोल रहा है।  इस सरकार ने काम खूब किया है। किस किस काम के पीछे सीबीआई लगाओगे। अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले भी बीजेपी पर निशाना साधा था। शनिवार को उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक रवायत को बदला है और बीजेपी यहां हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं कर पाएगी। 
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पार्टी को चाहिए कि वह अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल अगले साल होने जा रहेविधानसभा चुनाव के लिए करे, क्योंकि इस बार लक्ष्य और भी बड़ा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम ऐसी पहली पार्टी हैं, जो काम के नाम पर वोट मांगती है न कि धर्म के आधार पर। हम राजनीतिक रवायत में बड़ा बदलाव लेकर आए हैं। हरियाणा में बीजेपी ने जाट और गैर-जाट के नाम पर वोट मांगे। गुजरात और देश के अन्य हिस्सों में वे हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगते हैं। लेकिन जब वे दिल्ली में आए तो उन्होंने अनधिकृत कॉलोनियों के बारे में चर्चा की। वे (बीजेपी) दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं कर पाएंगे।

Related Posts