YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

विदेशियों से मिली थी विदेशी करंसी, होंगे ब्लैक लिस्ट 

विदेशियों से मिली थी विदेशी करंसी, होंगे ब्लैक लिस्ट 

विदेशियों से मिली थी विदेशी करंसी, होंगे ब्लैक लिस्ट 
 दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से तुर्कमेनिस्तान जा रहे विदेशी यात्रियों के पास विदेशी करेंसी मिलने के मामले में कस्टम अधिकारियों का कहना है कि जिनके पास आरबीआई की गाइडलाइंस का कहना है कि, मान्य सीमा से अधिक विदेशी करेंसी थी, उन सभी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। इससे वह अगली बार इस तरह की गलती ना कर सकेंगे। इसी तरह की एक और कार्रवाई में मई 2018 में तुर्कमेनिस्तान के 28 नागरिकों को पकड़ा गया था। उनके पास से 22 किलो सोना बरामद किया था। उन सभी को भी ब्लैक लिस्ट किया गया था। इनमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। कस्टम कमिश्नर मनीष कुमार का कहना है कि कि यह लोग तुर्कमेनिस्तान की फ्लाइट नंबर टी-5-532 से टी-3 से तुर्कमेनिस्तान जा रहे थे। इस फ्लाइट से 105 यात्रियों को उतारा गया था, लेकिन इनमें से 17 के पास कुछ नहीं मिला था। 48 के पास मान्य सीमा के अंतर्गत विदेशी करंसी थी। बाकी बचे 40 लोगों में से नौ को छोड़कर बाकी ने पेनाल्टी भर दी थी। यह मामला 18 दिसंबर का है। कस्टम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध यात्रियों में से 60 महिलाएं थीं। मामला जमानती होने की वजह से सभी को छोड़ दिया गया है।

Related Posts