मालिकाना हक के लिए करना होगा अभी इंतजार
दिल्ली के कच्ची कॉलोनियों के लोगों को अपने घरों के मालिकाना हक के लिए अभी कम से कम एक हफ्ते से अधिक का इंतजार करना होगा। चारों फर्म से लोगों के आवेदन के बाद घरों पर जाकर जीयो को-आर्डिनेट और की-प्लान तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद मालिकाना हक के लिए आवेदन नहीं हो पाए हैं। इन आवेदन के होने के बाद ही कनवेंस डीड होने की प्रक्रिया शुरू होगी। संबंधित वेबसाइट पर डीडीए की तरफ से आगामी दो से तीन दिनों में एक लिंक भी उपलब्ध करवाया जाएगा। यहां पर सभी आवेदनकर्ताओं की पूरी प्रॉपर्टी का ब्योरा सार्वजनिक किया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को उक्त प्रॉपर्टी पर आपत्ति है तो वह उक्त लिंक के माध्यम से उसे दर्ज करवा सकता है। डीडीए अधिकारियों के अनुसार आपत्ति दर्ज करवाने के लिए कम से कम एक हफ्ते और अधिक से अधिक पंद्रह दिनों का समय दिया जा सकता है। इस समय के दौरान डीडीए के अधिकारी उक्त प्रॉपर्टी पर जाकर उसका मुआयना करेंगे। यदि आवेदक की दी जानकारियां सही पाई गई और उक्त प्रॉपर्टी पर कोई आपत्ति नहीं आई तो उक्त आवेदक को कनवेंस डीड उपलब्ध करवा दी जाएगी।
रीजनल नार्थ
मालिकाना हक के लिए करना होगा अभी इंतजार