YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कुरुक्षेत्र में 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा किया जाएगा

कुरुक्षेत्र में 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा किया जाएगा

सूर्यग्रहण मेले में आने वाले लाखों लोगों का होगा बीमा
कुरुक्षेत्र में 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने बीमा कंपनी से अनुबंध किया है, जिसके अनुसार कंपनी 10 लाख श्रद्धालुओं का बीमा करेगी। मौत होने पर 5 लाख रुपए और दुर्घटना पर 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए कुछ शर्ते भी तय की गई हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि सूर्यग्रहण के मौके पर 15 लाख श्रद्धालु आएंगे। उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने बताया कि पानी में डूबने से बचाने के लिए 30 मोटर बोट का ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर व पिहोवा सरस्वती तीर्थ के लिए प्रबंध किया गया है। राजस्व विभाग की तरफ से 20 प्रशिक्षित कर्मचारियों, केडीबी की तरफ से 10 तैराकों का प्रबंध किया गया है।

Related Posts