बीएस6 सुजुकी एक्सेस125 स्कूटर जनवरी में होगा लांच
सुजुकी ने बीएस6 एक्सेस 125 स्कूटर से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी का पहला बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल है।बीएस6 सुजुकी एक्सेस125 में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन-सिस्टम दिया है, जबकि सुजुकी एक्ससे 125 के मौजूदा मॉडल में कार्ब्युरेटर फ्यूलिंग सिस्टस है। इसके अलावा सुजुकी ने स्कूटर में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। इस स्कूटर को अगले साल जनवरी में लांच होने की उम्मीद है,उसी समय इसकी कीमत की घोषणा होगी। साल 2020 में आने वाले बीएस6 सुजुकी एक्सेस में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, नया एलईडी हेडलैम्प और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। सुजुकी ने कहा है कि डिजिटल स्क्रीन अब वोल्टेज मीटर भी दिखाएगी, जो स्कूटर की बैटरी की हेल्थ बताएगा। सुजुकी ने कहा है कि नए सुजुकी एक्सेस में लंबी सीट, बढ़े हुए फ्लोरबोर्ड, सीट के नीचे ज्यादा स्टोरेज और ईजी स्टार्ट सिस्टम जैसी खूबियां होंगी। इसके अलावा नए बीएस6 स्पेशल एडिशन मॉडल में मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी सॉकिट स्टैंडर्ड मिलेगा। सुजुकी एक्सेस स्कूटर में दिया गया बीएस6 कम्प्लायंट 124 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 8.7पीएस की पावर और 10एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वेरियंट में यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10.2एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 के मुकाबले बीएस6 वेरियंट की पावर बराबर है,जबकि टॉर्क 0.2एनएम कम हो गया है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
बीएस6 सुजुकी एक्सेस125 स्कूटर जनवरी में होगा लांच