डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा द्वारा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दी गई लग्जरी रोल्स रॉयस कार को बिग बी ने बेच दिया है। दरअसल विधु विनोद चोपड़ा और अमिताभ की फिल्म एकलव्य की परफॉर्मेंस से खुश होकर डायरेक्टर ने बिग बी को यह कार गिफ्ट की थी। विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2007 में आई थी, परंतु ऑफ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जादू नही चला सकी। हालांकि फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ सैफ अली खान, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, विद्या बालन, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, जिमी शेरगिल, राइमा सेन भी मुख्य भूमिकाएं में थी। इस रोल्स रॉयस की कीमत लगभग 3.5 करोड बताई जा रही है। परंतु अभी तक अमिताभ की यह कार कितने करोड़ में बिकी है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। बिग बी की लग्जरी कारों की लिस्ट की बात करें तो उसमें मर्सिडीज़ एस क्लास, रेंज रोवर, बेंटले जीटी, और लेक्सस सुव शामिल है। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इन दिनों में अमिताभ सुजॉय घोष की फिल्म बदला में नजर आने वाले हैं। फिल्म 2016 में आई स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट का रीमेक है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। बता दे कि यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसके प्रोडक्शन का हिस्सा शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के पास है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। इससे पहले अमिताभ बच्चन फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में दिखे थे, जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।