YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

शाहरुख से पहले तैयार हो जाती है गौरी खान  - अभिनेता की पत्नी खोली पोल

शाहरुख से पहले तैयार हो जाती है गौरी खान  - अभिनेता की पत्नी खोली पोल

शाहरुख से पहले तैयार हो जाती है गौरी खान 
- अभिनेता की पत्नी खोली पोल

क्या आप जानते हैं कि किसी इवेंट में जाने से पहले बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पूरे 5 घंटे रेडी होने के लिए लगते हैं।  सुपरस्टार शाहरुख खान कहीं जाने के लिए तैयार होने में पत्नी गौरी खान  से भी कहीं ज्यादा समय लगाते हैं। यह बात खुद गौरी ने कही। यह जिक्र करते हुए गौरी ने बताया कि शाहरुख का एक बड़ा कमरा सिर्फ वार्डरोब से भरा हुआ है, गौरी ने कहा, "मैं पांच मिनट लेती हूं और वह पांच घंटे लेते हैं।" इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, "मैं हर बार वही कपड़े पहनता हूं। मैं ब्लैक सूट पहनता हूं, इसलिए हर बार अलग-अलग तरह का ब्लैक सूट पहनना पड़ता है।" गौरी ने शाहरुख को लेकर यह खुलासा एक साक्षात्कार के दौरान किया। दोनों ही स्टार जोड़ी वोग एक्स नयका फैशन पावर लिस्ट इवेंट में थे, जहां उन्हें मोस्ट स्टाइलिश कपल ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। मालूम हो कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान जिस भी इवेंट में पहुंचते हैं वहां सारे कैमरे इन दोनों पर ही टिक जाते हैं। ये दोनों आज भी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल में शुमार हैं। 

Related Posts