YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

60 घंटों की मेहनत से मानव कद की सांता क्लोज कैक बनाई

60 घंटों की मेहनत से मानव कद की सांता क्लोज कैक बनाई

60 घंटों की मेहनत से मानव कद की सांता क्लोज कैक बनाई
शहर समेत देशभर में नए साल की तैयारियां तेज हो गई हैं| अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड स्थित एक रेस्टोरंट में 60 घंटों की मेहनत से मानव कद यानी 5 फूट के सांता क्लोज की 600 किलो वजन की स्टेन्डिंग कैक बनाई गई है| क्रिसमस पर्व पर इस कैक को झुग्गी बस्ती के बच्चों में वितरित किया जाएगा| माना जा रहा है कि यह गुजरात की सबसे बड़ी स्टेन्डिंग पॉजिशन में बनी थ्रीडी कैक है| कैक बनाने में रेस्टोरंट के ऑनर सेफ आनंद कोटक और उनकी 10 सदस्यों की टीम ने तीन दिन मेहनत की| कैक का पहले प्लान और ग्राफ तैयार किया गया और बाद में अलग अलग तीन लेयर बनाकर उसे स्टेन्डिंग पॉजिशन में खड़ा किया| कैक बनाने में 370 किलो वेनिला कैक स्पोन्जी, 190 चॉकलेट गनाश, 15 किलो मॉल्डिंग चॉकलेट इत्यादि सामग्री का उपयोग कर तीन फूट चौंड़ी और 5 फूट ऊंची कैक बनाई गई है| इससे पहले गुजरात में इस प्रकार की कैक नहीं बनाई गई| पिछले साल क्रिसमस के मौके पर इसी रेस्टोरंट में 56 फूट लंबी प्लम कैक बनाई गई थी| आनंद कोटक का अगले साल 15 फूट ऊंची सांता कैक बनाने की योजना है और उसका वजन करीब 1800 किलो हो सकता है| जिसे बनाने में 5 से 6 महीने का समय लग सकता है| फिलहाल सांता क्लोज कैक दो दिन डिस्प्ले में रखी जाएगी और नए साल पर उसे झुग्गी बस्ती में रहनेवाले बच्चों में बांटी जाएगी|

Related Posts