YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

फेड कप से सानिया की भारतीय टीम में वापसी 

फेड कप से सानिया की भारतीय टीम में वापसी 

फेड कप से सानिया की भारतीय टीम में वापसी 
अनुभवी महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की चार साल के बाद भारतीय टीम में वापसी हो गयी है।  सानिया को फेड कप के लिए पांच सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। सानिया ने बच्चे के जन्म और उसकी देखभाल के लिए ब्रेक लिया था। पांच सदस्यीय भारतीय फेड कप टीम में सानिया के अलावा शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना, रिया भाटिया 379, रुतुराज भोसले 466 और कर्मन कौर थांडी 568 को भी शामिल किया गया है। 
अंकिता भांबरी को इस टीम का कोच बनाया गया है जबकि पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर सौजन्या बावेसटी टीम में रहेंगे। सानिया ने 2017 में टेनिस से ब्रेक ले लिया था। सानिया ने इससे पहले साल 2016 में फेड कप में खेला था। सानिया अब यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलेंगी। सानिया की कोशिश अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने पर है और अपने इस अभियान की शुरुआत वह जनवरी से करेंगी। सानिया ने वापसी पर कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करने तैयार हैं।

Related Posts