क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने परिवार के साथ मनाली पहुंची कंगना
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने मनाली स्थित कार्तिकेय निवास पहुंची हैं। बहन रंगोली चंदेल व माता-पिता भी उनके साथ हैं। रंगोली का बेटा पृथ्वी राज चंदेल भी साथ है।
बॉलीवुड की भाग-दौड़ से दूर कंगना इस साल भी नए साल का जश्न मनाली में मनाएंगी। कंगना सुबह अपने आंगन में बैठीं दिखी और बर्फ से लकदक चोटियों को निहारतीं दिखी। कैमरे से कंगना ने बर्फ से ढकी पहाड़ियों की तस्वीरें भी लीं। कंगना के कमरे का दरवाजा बर्फ से ढके हामटा जोत की ओर खुलता है।
कंगना का घर देवता कार्तिकेय स्वामी के मंदिर के समीप है। कंगना इससे पहले दिवाली पर मनाली आई थीं। दिवाली की खुशियां परिवार संग मनाई थी। कंगना अपनी आने वाली फ़िल्म पंगा को लेकर चर्चा में हैं। इस फ़िल्म में कंगना कबड्डी के खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फ़िल्म की कहानी के मुताबिक कंगना कबड्डी की लोकप्रिय खिलाड़ी हो जाती है, लेकिन घर वाले उसकी शादी करवा देते हैं। लेकिन कंगना गृहस्थी संभालने के बाद फिर से खेल में वापसी कर लेती है। कंगना के पिता अमनदीप रनौत ने बताया बेटी क्रिसमस व न्यू ईयर मनाने मनाली पहुंची है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने परिवार के साथ मनाली पहुंची कंगना