उपद्रवियों के खिलाफ योगी सरकार को एक्शन तेज, मुजफ्फरनगर में संपत्ति जब्त
जयंत चौधरी को रोका
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ यूपी में योगी सरकार का एक्शन शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने में शामिल रहे आरोपियों की रविवार को संपत्ति जब्त की थी। लखनऊ में भी प्रशासन की ओर से गठित कमिटी ने 100 आरोपियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। उधर, बुधवार को मुजफ्फरनगर जाने से आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को रोक दिया गया है।
बता दें कि यूपी में हुई हिंसा में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा के दौरान हुई मौतों को लेकर यूपी पुलिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की तरफ से नोटिस भेजा गया है। एनएचआरसी ने चार हफ्तों में डीजीपी ओपी सिंह से जवाब मांगा है।