YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

उद्धव ठाकरे ने कहा, शरद पवार ने सिखाया कम विधायकों के साथ कैसे सरकार बनाते हैं 

उद्धव ठाकरे ने कहा, शरद पवार ने सिखाया कम विधायकों के साथ कैसे सरकार बनाते हैं 

उद्धव ठाकरे ने कहा, शरद पवार ने सिखाया कम विधायकों के साथ कैसे सरकार बनाते हैं 
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कम विधायकों के साथ कैसे सरकार बना सकते है, यह बात हमें एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सिखाया है। उद्धव ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चुटकी लेते हुए कहा, शरद पवार ने हमें सिखाया कि कैसे खेती में पैदावार बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने यह भी सिखाया कि कैसे कम विधायकों के बाद भी सरकार बनाई जा सकती है।' 
इस मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि वह कहते थे कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन हमने कम विधायक होने के बाद भी बहुमत की सरकार बना ली। पुणे में वसंतदादा शुगर इंस्टिट्यूट में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में ठाकरे ने सूबे के सभी किसानों का कर्ज पूरी तरह से माफ करने का भी भरोसा दिया।
साथ लड़े थे बीजेपी-शिवसेना, बाद में टूटा गठबंधन 
कुछ दिनों पहले ही उनकी सरकार ने 1 अप्रैल, 2015 से 31 मार्च, 2019 के दौरान लिए गए दो लाख तक के कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की थी। बता दें कि बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में शिवसेना के सीएम पद पर अड़ने को लेकर गठबंधन टूट गया था। इसके बाद करीब एक महीने भर से ज्यादा वक्त तक चलते नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था। 28 नवंबर को शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली थी। महाराष्ट्र और ठाकरे परिवार के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फैमिली का कोई सदस्य सीएम या फिर किसी संवैधानिक पद पर आसीन हुआ हो। 

Related Posts