मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग मैचों से बाहर हो गये हैं। रहाणे का बाहर होना मुम्बई के लिए एक करार झटका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई टीम के चयनकर्ता प्रमुख अजित अगरकर ने कहा कि रहाणे पूरे ग्रुप चरण से बाहर हो गए हैं और उन्हें फिटनेस हासिल करने के लिए आराम की जरूरत है। मुंबई की टीम 6 मैचों में से 5 जीतकर टूर्नामेंट के ग्रुप-सी में शीर्ष पर है हालांकि रहाणे ने इन मैचों में केवल 58 रन ही बनाए हैं। अगरकर ने कहा, ‘रहाणे ने ग्रुप स्टेज में खेला पर अब उनको फिट होने के लिए पर्याप्त आराम की जरूरत है। लीग चरण के दौरान भी वह चोट से परेशान रहे थे। जब हम थोड़ी मुश्किल में थे तो उन्होंने टीम के साथ बने रहने का फैसला लिया पर वह सुपर लीग के लिए 100 फीसदी फिट नहीं हैं।’ रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उनकी फिटनेस पर राजस्थान की टीम की नजरें भी बनीं हुई हैं। राजस्थान आईपीएल में अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 25 मार्च को खेलेगी।