कीर्ति आजाद ने की इस्तीफे की पेशकश, सोनिया ने ठुकराई
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में आपसी अनबन का मामला आलाकमान तक पहुंच गया है। सोनिया गांधी के सामने दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी, लेकिन इस बीच प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष कीर्ति आजाद ने इस्तीफे की पेशकश कर दी। सोनिया गांधी ने उनके इस्तीफे को नकार दिया और मिलजुल कर काम करने की नसीहत दी। सोनिया ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और कीर्ति आजाद को साथ मिलकर काम करने को कहा और आगामी चुनाव के लिए जल्द संबंधित कमिटियों के गठन करने का आदेश दिया। सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल, दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और कीर्ति आजाद शामिल हुए थे। कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्हें दरकिनार कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को दिक्कत है तो मैं इस्तीफा के लिए भी तैयार हूं। इस बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि बैठक में जल्द से जल्द कमिटी बनाने को कहा गया है। अगले दो दिनों में स्क्रीनिंग कमिटी की घोषणा कर दी जाएगी।
रीजनल नार्थ
कीर्ति आजाद ने की इस्तीफे की पेशकश, सोनिया ने ठुकराई