YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

नए साल में मेट्रो फेज-4 के 3 कॉरिडोर पर होगा काम  

नए साल में मेट्रो फेज-4 के 3 कॉरिडोर पर होगा काम  

नए साल में मेट्रो फेज-4 के 3 कॉरिडोर पर होगा काम  
 दिल्ली मेट्रो फेज-4 पर काम की शुरुआत हो चुकी है और नये साल में तीन मेट्रो कॉरिडोर पर इस परियोजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनकपुरी-आरके आश्रम लाइन पर काम की शुरुआत हो चुकी है। शेष 3 अन्य कॉरिडोर पर भी अगले साल तक काम शुरू करने के लिए केंद्र की स्वीकृति का इंतजार है। मेट्रो परिचालन के 17 वर्ष पूरे होने के मौके पर नए साल में फेज-4 को अपनी प्राथमिकता बताते हुए इसके लिए तेजी से काम करने की बात कही गई। इसके तहत जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम के बीच 28. 9 किलोमीटर लाइन पर 21 कि.मी एलिवेटेड जबकि 7. 74 कि.मी. भूमिगत होगा। इस लाइन पर 10 नए स्टेशन होंगे। दूसरे कॉरिडोर में मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच 12. 558 के कॉरिडोर में 8 मेट्रो स्टेशन होंगे जबकि तीसरा कॉरिडोर तुगलकाबाद-डोमेस्टिक एयरपोर्ट (एयरोसिटी) होगा। इस कॉरिडोर के 20 किलोमीटर में 15 स्टेशन होंगे। शेष तीन कॉरिडोर इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर-छत्तरपुर, रिठाला-बवाना-नरेला पर भी 2020 में काम शुरू करने का डीएमआरसी का लक्ष्य है। 

Related Posts