YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अंबानी की कंपनी को गुजरात में मिला 648 करोड़ का प्रोजेक्ट - इस प्रोजेक्ट को पाने नौ कंपनियां थीं लाइन में

अंबानी की कंपनी को गुजरात में मिला 648 करोड़ का प्रोजेक्ट - इस प्रोजेक्ट को पाने  नौ कंपनियां थीं लाइन में

 अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को गुजरात में एक नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 648 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट मिल गया है । कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट राजकोट के हिरासर में बनाया जाएगा। बता दें ‎कि कॉन्ट्रेक्ट पाने के लिए रिलायंस के अलावा एलएंडटी, एफकॉन, दिलीप बिल्डकॉन और गायत्री प्रोजेक्ट सहित नौ कंपनियां लाइन में थीं। कंपनी ने कहा कि उसने सबसे ज्यादा तकनीकी स्कोर 92.2 प्र‎तिशत हासिल किया और उसकी बोली सबसे कम थी। यह एयरपोर्ट अहमदाबाद-राजकोट को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे के पास बनाया जाएगा। राजकोट एयरपोर्ट से इसकी दूरी करीब 36 किलोमीटर  होगी। अनिल अंबानी की कंपनी डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, रनवे निर्माण, टैक्सीवे, एप्रॉन और एक फायर स्टेशन बनाएगी। कंपनी के बयान के अनुसार यह काम 30 महीने में पूरा करना होगा। बता दें, ‎कि राफेल डील को लेकर अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी रिलायंस डिफेंस पहले से ही विवाद में है।
विपक्ष का राफेल डील को लेकर आरोप है कि सरकार ने रिलायंस डिफेंस को फायदा पहुंचाने के लिए डील में बदलाव किए हैं। विपक्ष का कहना है कि राफेल डिफेंस के पास विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है। हालांकि, सरकार, अनिल अंबानी और डसॉल्ट ने इन आरोपों का खंडन किया है। हालही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा था कि वायुसेना देश की रक्षा में जुटी है और उसी का 30000 करोड रुपए चुरा कर (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया। झारखंड की राजधानी रांची में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, आज देश की तस्वीर ऐसी बन गई है कि जैसे ही देश के चौकीदार का नाम लिया जाता है लोग अपने आप कहते हैं चोर है। इससे अधिक शर्म की बात क्या हो सकती है कि जो सेना इस समय देश की रक्षा कर रही है उसी का धन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोरी कर रहे हैं। मोदी सिर्फ सेनाओं का धन ही चोरी नहीं कर रहे हैं बल्कि वह किसानों से, मजदूरों से और आदिवासियों से उनकी जंगल और जमीन भी चोरी कर रहे हैं। हालांकि, अधिकारियों ने एयरपोर्ट कॉन्ट्रेक्ट को लेकर किसी भी तरह का विवाद होने से इनकार किया है, क्योंकि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का एयरपोर्ट निर्माण में अनुभव है। महाराष्ट्र में यह कंपनी प्रभावी मौजूदगी रखती है।

Related Posts