संदीप वांगा की फिल्म "डेविल" में लीड ऐक्टर होंगे प्रभास
फिल्ममेकर संदीप वांगा रेड्डी की सफल फिल्म "अर्जुन रेड्डी" के बाद से हर निर्माता और ऐक्टर उनके साथ काम करना चाहता है। बता दें कि यह फिल्म इतनी हिट रही थी कि इसका हिंदी रीमेक "कबीर सिंह" भी बनाया गया और वह भी हिट रहा। हालांकि इस फिल्म की कहानी को लेकर कई लोगों ने आलोचना भी की थी। हालांकि अब उनकी नई फिल्म "डेविल" आने वाली है। जिसके लिये संदीप ने रणबीर कपूर को साइन किया है। लेकिन अ खबर है कि इस डार्क थ्रिलर से साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने रणबीर को रिप्लेस कर दिया है। मतलब अब इस फिल्म में रणबीर की जगह प्रभास होंगे। दरअसल, प्रभास साउथ के पॉप्युलर स्टार हैं और उनकी "बाहुबली" सीरीज के बाद देशभर में फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई। बता दें कि इस साल फिल्म "साहो" के जरिए प्रभास ने बॉलिवुड में भी डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म असफल रही, जिसके बाद से प्रभास अब हिंदी फिल्मों को लेकर और भी पसंदीदी हो गए हैं। हालांकि फिल्म "डेविल" में पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इस फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म हौ है। वहीं, रणबीर कापूर आलिया भट्ट के साथ "ब्रह्मास्त्र" में नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
संदीप वांगा की फिल्म "डेविल" में लीड ऐक्टर होंगे प्रभास