जाह्नवी और ईशान के बीच होती हैं ज्यादा लड़ाइयां :जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्म "धड़क" के बाद से काफी सुर्खियों में रही हैं। तभी से उनका नाम ऐक्टर ईशान खट्टर से जोड़ा जाता है, लेकिन दोनों यह साफ कर चुके हैं कि उनके बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती है। बता दें कि, हाल ही में जाह्नवी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं? तो इस पर ऐक्ट्रेस ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया "हां, मैं सिंगल हूं"। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि वह और ईशान दोस्त ही ज्यादा बेहतर हैं, क्योंकि उन दोनों के बीच लड़ाइयां काफी ज्यादा होती हैं। वहीं जाह्नवी ने ईशान की तारीफ करते हुए कहा कि उनके इरादे और दिल काफी साफ है और उनकी आंखें मन मोहने वाली हैं। उन्होंने आगे ऐक्टर के हैट्स को लेकर लगाव के बारे में बात करते हुए उन्हें हैट्स के लिए सनकी बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास एक ग्रे हैट है जो उन्होंने चुराकर अपने घर में छिपा ली है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म "दोस्ताना 2" में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म "गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल" में अगले साल नजर आयेंगी। वहीं, जाह्नवी के पास करण जौहर की मूवी "तख्त" भी है जिसमें रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर, आलिया भट्ट जैसे स्टार्स भी हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
जाह्नवी और ईशान के बीच होती हैं ज्यादा लड़ाइयां :जाह्नवी कपूर