YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी

दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी

दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी
किफायती आवासों तथा तैयार फ्लैटों की बढ़ी मांग से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घरों की बिक्री 2019 में छह प्रतिशत बढ़कर 46,920 इकाइयों पर पहुंच गई। संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली कंपनी एनरॉक ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में औसत कीमत लगभग 4,600 रुपए प्रति वर्गफुट बनी रही। नहीं बिक पाए घरों की संख्या इस दौरान छह प्रतिशत कम होकर 1,75,079 इकाइयों पर आ गई। कंपनी ने कहा कि देश के सात प्रमुख शहरों में 2019 में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2,61,370 इकाइयों पर पहुंच गई। हालांकि, साल के पहले छह महीने की तुलना में अंतिम छह महीनों में बिक्री 22 प्रतिशत कम होकर 1,14,250 इकाइयों पर आ गई।

Related Posts