आलिया भट्ट बनीं कपूर फैमिली का हिस्सा
क्रिसमस पर अलग-अलग पार्टी अटैंड करने के बाद रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और इस परिवार के अन्य सदस्य हर साल होने वाले क्रिसमस लंच के लिए इक_ा हुए। लंच पर जहां करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ दिखीं तो रणबीर भी अकेले नहीं पहुंचे। वह आलिया भट्ट को भी फैमिली लंच में साथ ले गए। यह तो काफी पहले ही साफ हो गया था कि रणबीर के पैरंट्स आलिया को काफी पसंद करते हैं और ऐक्ट्रेस के पैरंट्स भी रणबीर को लाइक करते हैं। यही वजह है कि नीतू कपूर और सोनी राजदान अक्सर एक-दूसरे के बच्चों के पोस्ट पर रिऐक्ट करती दिख जाती हैं। अब लगता है कि रणबीर धीरे-धीरे आलिया को पूरे कपूर फैमिली का हिस्सा बनाते जा रहे हैं। फैमिली लंच में अपनी गर्लफ्रेंड को साथ ले जाना जहां पहला इशारा था तो वहीं करिश्मा की इंस्टाग्राम तस्वीर इसका दूसरा सबूत थी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
आलिया भट्ट बनीं कपूर फैमिली का हिस्सा