YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टीम से बाहर होने के बाद भी विश्व के सबसे सफल गेंदबाज बने अश्विन

टीम से बाहर होने के बाद भी विश्व के सबसे सफल गेंदबाज बने अश्विन

टीम से बाहर होने के बाद भी विश्व के सबसे सफल गेंदबाज बने अश्विन
टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन पिछले दो साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं। अश्विन ने इस दौरान एक भी एकदिवसीय और टी20 मैच नहीं खेला है पर इसके बाद भी वह विश्व के सबसे सफल गेंदबाज बने हैं। 
पिछले एक दशक में अश्विन ने खेल के तीनों प्रारुपों टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा 564 विकेट लिए हैं। इस प्रकार अश्विन के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से भी  29 विकेट ज्यादा है। इससे पता चलता है कि अश्विन कितने अच्छे गेंदबाज हैं। अश्विन ने पिछले दो साल में भारत की ओर से केवल टेस्ट मैच ही खेले हैं। एकदिवसीय और टी20 खेलने का अंतिम अवसर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मिला था। जनवरी 2010 से लेकर अब तक इस स्पिनर ने 70 टेस्ट मैचों में 362 विकेट लिए हैं यह भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने 111 एकदिवसीय में 150 विकेट भी लिए हैं। पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी अश्विन की तारीफ करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है पर कहा कि वह नजरों में नहीं आ पाते। इसी कारण पीछे रह जाते हैं।

Related Posts