पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया की महिलाओं के बारे में की गई कथित लैंगिक टिप्पणी शर्मनाक और घृणास्पद है। मुफ्ती ने कहा कि हमारी संस्कृति में पुरूष एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए अक्सर इसी तरह की गालियों का इस्तेमाल करते हैं। उल्लेखनीय है कि एक न्यूज चैनल में पुलवामा और वायुसेना के हमले पर चर्चा के दौरान भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बहस में हिस्सा ले रहे एक अन्य व्यक्ति को कहा था, अगर आपको डर लगता है तो आप पेटीकोट और चूडिय़ां पहन लो।