अंतर-विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हमीरपुर महाविद्यालय के धावक रवाना
अंतर-विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन मंगलोर विश्वविद्यालय में 02 से 08 जनवरी 2020 को होने जा रहा है I हमीरपुर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रध्यापक डॉ. पवन कुमार वर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमीरपुर महाविद्यालय के चार धावक-धाविकाएं भाग लेने जा रहे हैं I हमीरपुर महाविद्यालय की प्रिया ठाकुर जो कि प्रदेश की तीव्रतम धाविका भी है और उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर व 200 मीटर में स्वर्ण, रोहित ने लम्बी कूद में स्वर्ण, मनीषा ने 400 मीटर में स्वर्ण तथा साहिल ने 800 मीटर में रजत व 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था I ये धावक अंतर-विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला का प्रतिनिधित्व करेंगे I इन चारों धावक-धाविकाएं को हमीरपुर के विधायक व खेल प्रेमी श्री नरेंद्र ठाकुर ने प्रतियोगिता के लिए रवाना किया I इस अवसर पर हमीरपुर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू बत्ता सहगल, शारीरिक शिक्षा प्रध्यापक डॉ. पवन कुमार वर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे तथा सभी ने खिलाडियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की I
रीजनल नार्थ
अंतर-विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हमीरपुर महाविद्यालय के धावक रवाना