YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एंडरसन 150 टेस्ट विकेट लेने वाले नौवें खिलाड़ी बने

 एंडरसन 150 टेस्ट विकेट लेने वाले नौवें खिलाड़ी बने

एंडरसन 150 टेस्ट विकेट लेने वाले नौवें खिलाड़ी बने 
 इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरते ही अपने नाम एक अहम उपलब्धि हासिल की है। एंडरसन 150 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले विश्व के नौवें क्रिकेटर बन गए हैं। एंडरसन ने अपने 150वें टेस्ट मैच में पहली ही गेंद पर डीन एल्गर को आउट करके इस मैच की शानदार शुरुआत भी की। 
टेस्ट क्रिकेट में इ स तेज गेंदबाज के नाम अबतक 576 विकेट हैं। एंडरसन सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में नौवें स्थान पर हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम 200, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ दोनों के नाम 168 , जैक कैलिस के नाम 166 , शिवनारायण चंद्रपाल और राहुल द्रविड़ के नाम 164 टेस्ट , एलिलस्टेयर कुक के नाम 161 और एलन बोर्डर के नाम 156 टेस्ट हैं। एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला की पहली गेंद पर ही विकेट लिया। वहीं टेस्ट क्रिकेट में यह नौंवीं बार है जबकि श्रृंखला की पहली गेंद पर ही कोई बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हुआ हो। एल्गर से पहले इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और स्टैन वर्थिंगटन, दक्षिण अफ्रीका के जिमी कुक, बांग्लादेश के हनान सरकार, भारत के वसीम जाफर, न्यूजीलैंड के टिम मैकिनटोश और केएल राहुल भी श्रृंखला की पहली गेंद पर ही आउट हुए थे। 

Related Posts