YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

आईजीआई से 80 उड़ानों के संचालन में देरी 

आईजीआई से 80 उड़ानों के संचालन में देरी 

आईजीआई से 80 उड़ानों के संचालन में देरी 
 दिल्ली में खराब मौसम का असर आईजीआई एयरपोर्ट पर देखा गया। बुधवार को एयरपोर्ट पर 80 से ज्यादा विमानों का संचालन देरी से हुआ। प्रभावित होने वाली ज्यादातर उड़ानें अमृतसर, देहरादून, वाराणसी, लखनऊ, जम्मू, गोवा और पटना की थी। उड़ानों की इस लेटलतीफी होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। एयरपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को खराब हुए मौसम का असर दिखाई दिया। बुधवार सुबह एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर काफी कम रहा। इसके चलते उड़ानों के संचालन में देरी हुई। इस दौरान कैट तकनीक से उड़ानों का संचालन किया। इस दौरान 80 से ज्यादा उड़ानें आधे से एक घंटे की देरी से उड़ीं और उतरीं। 
एयरपोर्ट अधिकारी का कहना है कि बुधवार सुबह एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान अमृतसर, देहरादून, वाराणसी, लखनऊ, जम्मू, गोवा और पटना के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाईटें देरी से उड़ी। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाली उड़ानों को उतारने में भी परेशानी आ रही थी। हालांकि इस दौरान कैट तकनीक के जरिए उड़ानों को उतारा गया। अधिकारियों का कहना है कि विमानों के संचालन में देरी का असर हवाई यातायात पर पड़ा, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित रही। इस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है।

Related Posts