15 दिनों के अंदर दिल्ली मेट्रो में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा
नए साल पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर भी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। सबकुछ ठीक रहा तो अगले एक पखवाड़े में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-25) की ट्रेन से इसकी शुरुआत होगी। यह सुविधा पूरी तरह की मुफ्त होगी। वाई-फाई के साथ ट्रेन के अंदर मोबाइल नेटवर्क को बेहतर बनाने की दिशा में भी मेट्रो काम कर रहा है। अभी तक मेट्रो प्लेटफार्म पर यह सुविधा उपलब्ध है। अभी तक दिल्ली में दो मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस और ब्लू लाइन (द्वारका से वैशाली/नोएडा) लाइन पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा है, मगर यह सुविधा सिर्फ प्लेटफार्म पर मिलती है। ट्रेन में सवार होने के बाद यह सुविधा खत्म हो जाती है। यात्रियों को ट्रेन के अंदर भी यह सुविधा मिले इस दिशा में मेट्रो पहले से ही काम कर रहा है। ऐसा होने पर ट्रेन के अंदर भी मोबाइल, लैपटाप पर वाई-फाई से कनेक्ट हुआ जा सकता है। मेट्रो प्रबंध निदेशक मंगू सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की ट्रेन से इसकी शुरुआत की जाएगी। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य लाइनों पर भी यह शुरू किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 389 किलोमीटर का नेटवर्क है। इसपर रोजाना 28 लाख लोग सफर करते है।
रीजनल
15 दिनों के अंदर दिल्ली मेट्रो में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा