YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मोहल्ला क्लीनिक में आधार कार्ड नहीं होने पर टेस्ट करने से इंकार  

मोहल्ला क्लीनिक में आधार कार्ड नहीं होने पर टेस्ट करने से इंकार  

मोहल्ला क्लीनिक में आधार कार्ड नहीं होने पर टेस्ट करने से इंकार  
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में उपचार के लिए आधार कार्ड जरूरी है या नहीं, इस पर अब तक स्वास्थ्य विभाग ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन ग्रेटर कैलाश के एक मोहल्ला क्लीनिक के बाहर लगे पोस्टर में साफ लिखा है कि जब भी आएं आधार कार्ड अवश्य लाएं। इतना ही नहीं आधार कार्ड नहीं होने पर एक मरीज को वापस भेज दिया है। पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल से रेफर होने के बाद मोहल्ला क्लीनिक पहुंचे सुनील की पत्नी का मेडिकल टेस्ट होना था। जब वे टेस्ट के लिए वहां पहुंचे तो उस वक्त उनके पास आधार कार्ड नहीं था। डॉक्टर ने टेस्ट करने से इनकार किया गया है। काफी देर बहस के बाद भी जब डॉक्टर नहीं माने तो सुनील को कार्ड लेने घर जाना पड़ा। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी टिप्पणी करने से इनकार कर रहे हैं।

Related Posts