मोहल्ला क्लीनिक में आधार कार्ड नहीं होने पर टेस्ट करने से इंकार
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में उपचार के लिए आधार कार्ड जरूरी है या नहीं, इस पर अब तक स्वास्थ्य विभाग ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन ग्रेटर कैलाश के एक मोहल्ला क्लीनिक के बाहर लगे पोस्टर में साफ लिखा है कि जब भी आएं आधार कार्ड अवश्य लाएं। इतना ही नहीं आधार कार्ड नहीं होने पर एक मरीज को वापस भेज दिया है। पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल से रेफर होने के बाद मोहल्ला क्लीनिक पहुंचे सुनील की पत्नी का मेडिकल टेस्ट होना था। जब वे टेस्ट के लिए वहां पहुंचे तो उस वक्त उनके पास आधार कार्ड नहीं था। डॉक्टर ने टेस्ट करने से इनकार किया गया है। काफी देर बहस के बाद भी जब डॉक्टर नहीं माने तो सुनील को कार्ड लेने घर जाना पड़ा। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी टिप्पणी करने से इनकार कर रहे हैं।
रीजनल नार्थ
मोहल्ला क्लीनिक में आधार कार्ड नहीं होने पर टेस्ट करने से इंकार