
खुद को एक होनहार छात्र बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर उनके स्कूल ने बड़ा खुलासा किया है। स्कूल का दावा है कि ट्रंप के सहयोगियों ने उनके ग्रेड छुपाने का दबाव बनाया था। अमेरिका की एक मिलिट्री एकेडमी ने कहा है उसने ट्रंप की किशोरावस्था के अकादमिक रिकार्ड 2011 में छिपा लिए थे। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि ऐसा ट्रंप के सहयोगियों के दबाव के चलते किया गया था। उल्लेखनीय है कि ट्रंप लगातार डींगें हांकते रहे हैं कि बचपन में वह एक शानदार छात्र हुआ करते थे। ट्रंप ने पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपनी डिग्री सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी। हालांकि इस मामले में अब वह खुद फंसते नजर आ रहे हैं।
अमरीका के क्विनिपियाक विश्वविद्यालय में कराए गए मतदान से खुलासा हुआ है कि देश के अधिकांश मतदाता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में नहीं हैं। विश्वविद्यालय के मतदान में 35 प्रतिशत मतदाताओं ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया, जबकि 59 मतदाताओं ने इसके विरोध में मतदान किया।