YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

एसजेपीएनएल की तकनीकी क्षमता में सुधार के लिए हाॅलैंड की कम्पनी के साथ एमओयू

एसजेपीएनएल की तकनीकी क्षमता में सुधार के लिए हाॅलैंड की कम्पनी के साथ एमओयू

एसजेपीएनएल की तकनीकी क्षमता में सुधार के लिए हाॅलैंड की कम्पनी के साथ एमओयू
मुख्य सचिव श्रीकान्त बाल्दी ने कहा कि शिमला जल प्रबन्धन निगम लिमेटिड की तकनीकी और प्रबन्धन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से हालैंड की एक कम्पनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है। वह आज यहां शिमला जन प्रबन्धन निगम लिमेटिड की बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। डाॅ. बाल्दी ने एसजेपीएनएल के अधिकारियों को शिमला की तर्ज पर प्रदेश में अन्य शहरों को भी जल तथा मल सुविधा उपलब्ध करवाने की सम्भावना तलाश करने को कहा। शिमला जल प्रबन्धन निगम लिमेटिड को बजट की स्वीकृति भी प्रदान की गई। सुन्नी तहसील के शकरोड़ी से शिमला के लिए पानी की आपूर्ति में सुधार के लिए डाॅ. बाल्दी ने अधिकारियों को परियोजनाओं के लिए टेंडर अमंत्रित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल खाची, सचिव जीएडी आर.एन. बत्ता, शिमला नगर निगम के आयुक्त पंकज राय और एसजेपीएनएल के प्रबन्ध निदेशक धमेन्द्र गिल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपिस्थत थे।

Related Posts