रितेश देशमुख को जेनेलिया ने बांधी टाई
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा लंबे समय से फैंस को कपल गोल्स देते आ रहे हैं। दोनों को अक्सर एकसाथ अलग-अलग मौकों पर देखा जाता है। हाल ही में रितेश और जेनेलिया ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत क्रिसमस पोस्ट शेयर की। इस दौरान दोनों ने एक विडियो शेयर किया, जिसमें जेनेलिया को रितेश रेड कलर की नेकटाई बांधते नजर आ रहे हैं और उनके लुक को कम्प्लीट करने में उनकी मदद कर रहे हैं। हालांकि इस विडियो में जेनेलिया बेहद खुश नजर आ रही हैं। जहां ऐक्ट्रेस अलग-अलग तरह के क्यूट चेहरे बना रही हैं, वहीं इस दौरान उनके पति टाई बांधने में बिजी दिख रहे हैं। इस पर जेनेलिया ने पोस्ट पर कैप्शन दिया कि "इट्स नेवर टू लेट टू टाई अ नॉट।" बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने साथ में पहली फिल्म "तुझे मेरी कसम" की थी। इसी के बाद से दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। करीब 10 साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। वहीं वर्क फ्रंट पर रितेश हाल ही में मिलाप जावेरी की फिल्म "मरजावां" में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह जैसे ऐक्टर्स के साथ नजर आए थे। इसके बाद वह अब "बागी 3" में अहम किरदार में दिखाई देंगे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
रितेश देशमुख को जेनेलिया ने बांधी टाई